बुधनी विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने विधानसभा क्षेत्र लाडकुई में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था लेकिन अचानक उन्हें चंबल संभाग दौरे पर जाना पड़ा… जिसके चलते वह लाडकुई नहीं पहुंच पाए…. तो उन्होंने विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव को लाडकुई पहुंचाया, और मोबाइल के द्वारा आम सभा को संबोधित किया….समारोह में कई भाजपा नेताओं ने अपनी बात कही…और सभी ने कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा…कर्जामाफी, बोनस राशि, भावांतर का पैसा जैसे मुद्दों पर भी सरकार पर निशाना साधा… वहीं पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि 23 सितंबर को होने वाले आंदोलन में शामिल होने पर जनता से अनुरोध किया… न्यूजलाइवएमपी.कॉम के लिए बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट