पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक अंतर सिंह आर्य खुद को लोकसभा का टिकट नहीं मिलने से इतने नाराज हैं कि इसकी खीझ मीडिया पर उतार रहे हैं। गौरतलब है कि आज ही बीजेपी ने खरगौन-बड़वानी लोकसभा के लिए गजेंद्र सिंह पटेल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। अंतर सिंह आर्य को यहां से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन विधानसभा चुनाव हार जाने के कारण पार्टी ने उनके नाम पर विचार नहीं किया। सेंधवा में जब बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह अंतर सिंह आर्य से मिलने पहुंचे तो आर्य ने वहां मौजूद मीडिया कर्मियों को अपने कैमरे बंद करने के लिए कहा और उन्हें बाहर करवा दिया। आर्य के इस व्यवहार से स्थानीय पत्रकारों में जमकर नाराजगी है।