MP के सियासी गलियारों में यह बात बड़े ही चटखारे लेकर कही जा रही है और खासतौर पर कमलनाथ के विरोधी गुटों में तो और भी रस लेकर कहा-सुना जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कमलनाथ से नाराज़ चल रहे हैं। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि दो दिन पहले बेटे नकुलनाथ को लेकर दिल्ली पहुंचे कमलनाथ को राहुल गांधी ने मिलने का समय नहीं दिया। उससे पहले राहुल गांधी ने खुलकर कमलाथ पर पुत्र मोह का आरोप लगाया था अब चर्चा ये है कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ से या तो सरकार की या फिर कांग्रेस की कमान छीनी जा सकती है। दोनों ही मामलों में लोकसभा चुनावों के दौरान प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार सबसे बड़ा कारण बन रही है। सूत्रों की मानें तो कमलनाथ दिल्ली में राहुल गांधी से मिलने गए थे लेकिन राहुल ने मिलने का समय नहीं दिया। कमलनाथ ने एक बार फिर पुत्र मोह का परिचय देते हुए बेटे नकुलनाथ के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की और सुना गया है कि इसको लेकर भी राहुल और नाराज हो गए हैं। वैसे सूत्रों का ये कहना है कि राहुल गांधी एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तीनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से खफा हैं कुछ दिन पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी दो दिन तक दिल्ली में डेरा डाले रहे लेकिन राहुल ने मिलना गवारा नहीं समझा। ये दोनों राहुल गांधी के घर भी गए लेकिन राहुल नहीं मिले। अब माना जा रहा है कि तीनों प्रदेशों में किसी न किसी स्तर पर बदलाव हो सकता है।