भोपाल में शुक्रवार को राहुल गांधी की सभा के लिए भीड़ जुटाने के लिए शराब बांटी गई थी। ऐसा आरोप भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने लगाया है। अग्रवाल का कहना है कि मीडिया में शराब बांटने के वीडियो भी दिखाई दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सिवनी की ओर से आने वाली बसों में शराब की पेटियां पहुंचाई गई थीं। वहीं भाजपा के नेताओं ने शराब बांटे जाने का खंडन किया है और सफाई दी है कि शराब की पेटियों में खाने के पैकेट रखकर दिए जा रहे थे।