भोपाल में राहुल गांधी की सभा में जाना कुछ किसानों को मंहगा पड़ गया। पहले तो राहुल गांधी से बड़ी घोषणाओं की उम्मीद लगाकर गए इन किसानों को मायुसी हाथ लगी। और फिर सभा से लौटते वक्त इन किसानों की बस पलट गई। जिससे बस में सवार किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल किसानों को नजदीकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 30 से 35 किसान सवार थे। जिसमें से 5 किसानों को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके बाद सीएम कमलनाथ ने प्रशासन को मदद करने के निर्देश दिए हैं।