कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आतंकी हाफिज सईद को सम्मान देते हुए जी कहने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। चुनावी माहौल में भाजपा ने इस मुद्दे को लपक लिया है और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करना शुरू कर दिया तो कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बचाव में कूद पड़े। वरिष्ठ कांग्रेसी दिग्विजय सिंह और प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए उल्टे मीडिया पर ही इल्जाम लगाने शुरू कर दिए। दिग्विजय सिंह का कहना था कि जब बीजेपी के नेताओं ने जी और श्रीमान कहा था तब मीडिया ने क्यों नहीं दिखाया।