परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि भाजपा अपने हर आयोजन में सरकारी पैसे का दुरुपयोग करती थी और कांग्रेस ऐसा नहीं करेगी इसलिए सीएम कमलनाथ के निर्देश पर फैसला किया गया है कि राहुल गांधी की सभा में लगने वाली गाड़ियों और अन्य परिवहन का पूरा खर्च कांग्रेस पार्टी उठाएगी न कि सरकारी खर्च पर गाड़ियां बुलवाई जाएंगी।
बाइट- गोविंद सिंह राजपूत परिवहन मंत्री, म.प्र.
वीओ- वही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने राहुल गांधी के दौरे के लिए भीड़ जुटाने की मशक्कत पर व्यंग्य किया है। भार्गव ने सभा की तैयारी के लिए शासकीय मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है और कहा कि राहुल गांधी की सभा में कोई भीड़ नहीं आने वाली है। इसलिए भीड़ नहीं लाने वाले कांग्रेसियों को 5 हजार के जुर्माने की चेतावनी दी जा रही है।
बाइट- गोपाल भार्गव नेता प्रतिपक्ष, म.प्र. विधानसभा
वीओ- 8 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का MP दौरा प्रस्तावित है। कांग्रेस के सामने लोकसभा चुनाव को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की चुनौती है और भाजपा इस बात पर नजर रखे हुए है कि इसमें कितना सरकारी खर्च होता है और कितनी भीड़ जुट पाती है।