रायसेन जिले में लगातार बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की अफवाहें फैल रही हैं। ताजा मामले में पाटनदेव के ताजपुर इलाके में दो बच्चों को किडनैप करने की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। बच्चे अपने परिजनों के साथ रायसेन कोतवाली में रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे थे जिसके मुताबिक वैन में सवार कुछ लोगों ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की थी लेकिन वे किडनैपर्स के हाथ में काटकर भाग निकले। इसके पहले मंडीदीप, दीवानगंज, भिलाड़िया और नकतरा में भी इसी तरह की शिकायतें पुलिस को मिली थीं। हालांकि एसपी मोनिका शुक्ला ने दो दिन पहले बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की बातों को महज अफवाह बताया था और लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की थी। लेकिन लोग पुलिस के पास लगातार शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं और अफवाहें जोर पकड़ती जा रही हैं।