बरेली में एक बार फिर इंसानियत तार-तार होती नजर आई है। यहाँ चौकीदारी कर रहे दशरथ आदिवासी की नाबालिग लड़की को उसके ही समाज के प्रकाश उइके ने अगवा कर राजेश धाकड़ के हाथ 70 हजार रुपये बेच दिया। जहाँ राजेश ने लड़की से शादी कर ली। पूरा मामला 29 नवंबर को शुरू होता है। जब बाजार से वापस लौटे दशरथ आदिवासी को उनकी बेटी घर पर नहीं मिली जिसकी शिकायत दशरथ ने पुलिस से की और प्रकाश और उसकी पत्नी पर अगवा करने का शक जताया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों से पूँछताछ शुरू की तब पूरा मामला पता चला। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।