रायसेन जिले की चारों विधानसभा में शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार को मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है और उनके साथ पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिये अतिरिक्त पुलिस बल भेजा जा रहा है। साथ ही मतदान दल के साथ एक डॉक्टर भी भेजा गया है ताकि मतदान दलों को किसी भी प्रकार परेशानी ना हो।