रेत डंपरो से होने वाली दुर्घटनाओं को हम आए दिन सुनते रहते है…..लेकिन रायसेन और सीहोर मार्ग के ग्राम दिगबाड़ में लोग रोज़ की होने वाली इन घटनाओं से परेशान हो चुके है…..वहीं कुछ दिन पहले एक युवक की मौत डंपर से होने के बाद….. लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और वे सड़क पर उतर आए….
आक्रोशित ग्रामीणों ने अब तक 10 से अधिक डंपरो को जला कर खाक कर दिया है……वही पुलिस प्रशासन ने लोगो को समझाने की भी कोशिश की पर लोगो ने उनकी एक ना सुनी…..जानकारी के अनुसार लोगो का कहना है की सरकार और प्रशासन कोई भी सड़क दुर्घटनाओं पर कोई कार्यवाही नहीं करता है और रोज़ कोई ना कोई इन डंपरो का शिकार हो जाता है…..