Rajysabha के बाद उपचुनाव नहीं ये चुनाव जीतना चाहते हैं Digvijay Singh!

एक बार चोट खाने के बाद भी पूर्व सीएम कमलनाथ को दिग्विजय सिंह पर पूरा भरोसा है. इतना भरोसा कि उपचुनाव का जिम्मा भी दिग्विजय सिंह को ही सौंप दिया है. लेकिन दिग्विजय सिंह एक बार फिर कमलनाथ को धोखा देने के मूड में नजर आ रहे हैं. क्योंकि चुनावी जंग लड़ने की तैयारी तो दिग्विजय कर रहे हैं लेकिन जंग का मैदान उपचुनाव नहीं कोई और चुनाव है. हाल में राज्यसभा का चुनाव तो वो जीत ही चुके हैं. पर अब उस चुनाव को जीतना चाहते हैं जिसमें एक बार उन्हें करारी हार मिल चुकी है. ये चुनाव है लोकसभा का चुनाव. जिसमें दिग्विजय सिंह भोपाल सीट से प्रज्ञा ठाकुर से बुरी तरह हारे थे. पर अब जब राज्यसभा चुनाव जीत चुके हैं तो दुगने कॉन्फिडेंस के साथ बाउंस बैक करने की तैयारी में है. पर इस बार तैयारी में देरी नहीं करना चाहते. हाल ही में राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भोपाल को अपना संसदीय क्षेत्र मान कर यहां के सांसद के तौर पर काम करते रहेंगे. उनकी इस बात ने कई सवाल खड़े कर दिए. पहला तो यही कि क्या अभी से दिग्विजय सिंह ने तैयारी शुरू कर दी है चार साल बाद होने वाले लोकसभा चुनाव की. इस बीच उनका ध्यान उपचुनाव की 24 सीटों से ज्यादा भोपाल सीट पर होगा. और चार साल मेहनत करके वो बीजेपी की इस पुरानी सीट को छिनने में कामयाब रहेंगे. इसका यही मतलब हुआ कि एक बार फिर सारी सीटें दिग्विजय सिंह के भरोसे छोड़ कर कहीं कमलनाथ बड़ी गलती न कर दें.
#digvijaysingh
#mpnews
#newslivemp
#loksabhaelection2022
#bhopalloksabhaseat
#pragyathakur
#sadhvipragyabharti
#digvijaywonrajyasabhaelection

(Visited 32 times, 1 visits today)

You might be interested in