सनावद में रामनवमी के पावन पर्व को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने भव्य रूप में मनाया जिसमें नगर में धर्मसभा अयोजित की गई साथ ही शोभायात्रा भी निकाली गई… जिसमें हजारों युवा केसरिया ध्वज लिए श्री राम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे वहीं बस स्टैंड से शुरू हुई शोभायात्रा पूरे नगर सें होती हुई शाम 7:30 बजे पुनः बस स्टैंड पर समाप्त हुई। इस दौरान ऋतंभरा दीदी के आश्रम से चेतना दीदी सुह्रदया दीदी विहिप के संगठन मंत्री निमित कर्वे सहित स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।