एक तरफ भाजपा हाईटेक होकर मोबाइल एप और दूसरे आनलाइन होकर अपना सदस्यता अभियान चला रही है… वहीं 150 साल पुरानी कांग्रेस अपने पुराने ढर्रे पर चलकर देसी रसीद कट्टा लेकर अपना सदस्यता अभियान चलाएगी….जी हां… सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि भाजपा के एप के जरिए सदस्यता अभियान के बदले में कांग्रेस ने रसीद कट्टे छपवा लिए हैं और अब घर घर जाकर रसीद काटकर कांग्रेस अपने सदस्य बनाएगी… और सदस्य बनाने के लिए कोई भी आनलाइन फॉर्म नहीं भरवाएगी… बीजेपी के महासदस्यता अभियान की तरह ही कांग्रेस भी अपने 2 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है… इसके लिए पार्टी ने सर्कुलर भी जारी कर दिया है