मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी पर आयकर विभाग का शिकंजा कस गया है। हेलीकॉप्टर प्रकरण से जुड़े मनीलांड्रिंग मामले में इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट ने रतुल पुरी के 254 करोड़ रुपये के बेनामी शेयर जब्त कर लिए हैं। आपको बता दे कि रतुल पुरी कुछ दिनों पहले टॉयलेट जाने के बहाने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो गया था। आपको बता दें कि रतुल पुरी कमलनाथ की बहन नीता पुरी के बेटे हैं। नीता पुरी के पति दीपक पुरी मोजर बेयर के एमडी हैं। वहीं रतुल पुरी हिंदुस्तान पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के चेयरमैन हैं। VVIP के लिए आगस्ता वेस्टलैंड हैलीकॉप्टर की खरीदी के मामले में भ्रष्टाचार को लेकर CBI और ED की जांच चल रही है और इसी सिलसिले में रतुल पुरी से ED की पूछताछ चल रही थी। अब रतुल पुरी के करोड़ों रुपयों के बेनामी शेयर जप्त होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।