कमलनाथ ने तैयार करवाया मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड, जानिए कौन पास-कौन फेल

कमलनाथ के मंत्रियों का छमाही रिपोर्ट कार्ड निजी कंपनी से तैयार करवाया रिपोर्ट कार्ड 5 पॉइंट पर बनी परफारमेंस रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के छह माह में मंत्रियों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाए जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक सीएम कमलनाथ ने एक निजी कंपनी और इंटेलिजेंस के जरिए ये रिपोर्ट कार्ड तैयार करवाया है। जानकारी के मुताबिक पांच पॉइंट्स के आधार पर मंत्रियों की ये परफार्मेंस रिपोर्ट तैयार की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक तीन मंत्री चार से साढ़े चार पॉइंट लेकर टॉप पर हैं जबकि तीन मंत्री सबसे निचली पायदान पर हैं। इस परफारमेंस रिपोर्ट में जिन पांच बिंदुओं के आधार पर मंत्रियों के कामकाज का आकलन किया गया है उनमें विभागीय कामकाज और अन्य समीक्षा, कार्यकर्ताओं और विधायकों के साथ व्यवहार, प्रभार के जिले में मंत्री का कामकाज, जिलों और विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग के अलावा इंटेलिजेंस एजेंसी की रिपोर्ट भी शामिल है। इस रिपोर्ट के लिहाज से प्रदेश के सहकारिता और सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह को साढ़े चार पॉइंट के साथ टॉप में स्थान मिला है वहीं उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और श्रम मंत्री महेंद्र सिसोदिया ने भी टॉप किया है वहीं अच्छी रैंकिंग पाने वाले मंत्रियों में तरुण भनोट, तुलसी सिलावट, और हुकुम सिंह कराड़ा हैं, गृह मंत्री बाला बच्चन सहित 8 मंत्री 3 स्टार पॉइंट लेकर इनसे नीचे हैं। सबसे कम 2 स्टार और नीचे पाने वालों में तीन मंत्री शामिल हैं ये हैं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी जानकारी के मुताबिक प्रभुराम चौधरी को 50 में से सिर्फ 17 अंक मिले हैं और वे ग्रेस से पास होते नजर आ रहे हैं।

(Visited 79 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT