कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा है। चुनावी प्रचार के दौरान चौधरी ने विदिशा से भाजपा उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ किसान का बेटा है तो दूसरी तरफ रेत का सौदागर। साथ ही केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कुणाल ने कहा कि शहीदों के नाम पर वोट मांगने के लिए जश्न मनाते हैं। यह सरकार शहीदों की लाश पर राजनीति करती है। कुणाल यहां कांग्रेस प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आए थे।