सिद्धार्थ तिवारी रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं। सिद्धार्थ पूर्व सांसद और विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे हैं जिनका कुछ दिनों पहले निधन हो गया था।
वीओ- रीवा में कांग्रेस पूर्व सांसद और विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इस पर सहमति बन गई है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ विंध्य क्षेत्र के कद्दावर नेता रहे श्रीनिवास तिवारी के पोते हैं। सुंदरलाल तिवारी के निधन के बाद एक सहानुभूति का माहौल रीवा इलाके में बना है जिसका फायदा सिद्धार्थ को मिल सकता है।