एक बार फिर कांग्रेस और भाजपा के बीच विवाद का मामला सामने आया है …मुंगावली ब्लॉक की पिपरई तहसील में आयोजित किये गए जय किसान ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भाजपा जनपद अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह ने……. कांग्रेस की योजना को किसानों के साथ धोखा होने की बात कहा….और प्रधान मंत्री के किसानों के खातों में 6 हजार रूपय डलवाने के गुणगान गाने लगे…….वहीं जनपद अध्यक्ष की बात पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता के किसानो को भड़काने की बात कही……और देखते ही देखते विवाद शुरू हो गया जिसके बाद जनपद अध्यक्ष मंच छोड़ कर चले गए……इस बीच कार्यक्रम में विधायक ने किसानों को ऋण माफी योजना के प्रमाण पत्र भी बांटे….