सोनिया को दामाद या यूं कहें कि कांग्रेस के दामाद रॉबर्ट वाड्रा एक बार फिर कांग्रेस और सोनिया की फजीहत करवा दी है। दिल्ली में मतदान के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने स्याही लगी उंगली के साथ एक सेल्फी ट्वीट की, लेकिन उन्होंने भारत का तिरंगा झंडा लगाने के बजाय पराग्वे के झंडे का चिन्ह लगा दिया. जिसके बाद लोगों उनको जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद वाड्रा ने तुरंत अपना ट्वीट डिलीट किया और भारत के झंडे के साथ दूसरा ट्वीट किया। पर ट्रोलर उनसे ज्यादा चतुर निकले और उन्होंने पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ वाड्रा को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया। वाड्रा ने ट्वीट किया था हमारा अधिकार, हमारी ताकत! आप सभी को वोट डालने के लिए बाहर निकलना चाहिए. हमें अपने प्रियजनों के लिए अच्छा अच्छा भविष्य तैयार करने के लिए उन सभी की मदद करने की जरूरत है जो हमारे देश को धर्मनिरपेक्ष और सुरक्षित बनाए.’ लेकिन इस ट्वीट के साथ पराग्वे के झंडे का चिन्ह लगाना वाड्रा को मंहगा पड़ गया। और आलोचकों ने वाड्रा को इस मुद्दे पर घेर लिया।