नीमच इंदिरानगर से आज एक बड़ी ही दुखद घटना सामने आई…एक तरफ जहां रूबेला से बचाने के लिए प्रशासन सभी स्कूलों में बच्चों को टीके लगवा रही है वहीं एक बालक पियूष जो की कॉस्मो पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर नीमच में पढ़ता था उसकी तबीयत इस टीके से इतनी बिगड़ी की उसकी मौत हो गई…. तबीयत बिगड़ने पर बच्चे को उसके परिजन प्राइवेट और शासकीय दोनों अस्पतालों में ले गए जांच में पाया गया कि टीका लगने से बालक के सिर में सूजन आ गई थी जिसके कारण वह तीन-चार दिन दर्द से तड़पता रहा….और गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया….जैसे ही यह सूचना प्रशासन को लगी मौके पर एसडीएम क्षितिज शर्मा, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन, कांग्रेस ब्लॉक के हाजी बाबू सलीम सहित बड़ी संख्या में लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे….फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है….