कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का साध्वी प्रज्ञा पर बड़ा बयान सामने आया है। साध्वी प्रज्ञा के धर्म युद्ध वाले बयान पर सिंधिया ने कहा कि भोपाल में चुनाव धर्म युद्ध नहीं बल्कि दो विचारधाराओं के बीच युद्ध है। जिसमें एक तरफ मुट्ठी भर लोग हैं, तो दूसरी तरफ सूट बूट वाले लोग हैं। लेकिन इस युद्ध में जीत प्रजातंत्र के सत्य की होगी। भोपाल में दिग्विजय सिंह जीतेंगे। वही सिंधिया के बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यदि यह चुनाव धर्म अधर्म के बीच में नहीं है। तो फिर क्यों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जनेऊ दिखाते हैं, इससे पहले वह कभी मंदिर जाते नहीं दिखे। लेकिन अब वह लगातार मंदिरों पर जा रहे हैं । किसी झूठ का सहारा लेने की जरूरत बीजेपी को नहीं है, कांग्रेस हमेशा झूठ के सहारे चुनाव जीतती रही है।