मैं साध्वी प्रज्ञा जी का भोपाल में स्वागत करता हूँ। आशा करता हूँ कि इस रमणीय शहर का शांत, शिक्षित और सभ्य वातावरण आपको पसंद आएगा।
मैं माँ नर्मदा से साध्वी जी के लिए प्रार्थना करता हूँ और नर्मदा जी से आशीर्वाद माँगता हूँ कि हम सब सत्य, अहिंसा और धर्म की राह पर चल सकें।
नर्मदे हर! यह कहना है भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का। दिग्विजय दरअसल भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी चुने जाने पर अपनी प्रतिदंव्दी साध्वी प्रज्ञा को बधाई दे रहे थे। खैर आपको बता दें कि दिग्विजय और साध्वी प्रज्ञा की पुरानी प्रतिदव्ंदता है और भोपाल सीट से दिग्गी नाम सामने आते ही कट्टर हिंदुत्व वाली साध्वी प्रज्ञा को लड़ाने की खबरें सामने आने लगी थी। और उस समय साध्वी ने दिग्विजय के खिलाफ तीखी बयानबाजी भी की थी।