कुर्सी को अपना सिंहासन समझकर किसी तानाशाह की तरह अपना कर वसूल रहे इन महोदय का नाम है नीरज कोरचे। कोरचे साहब पर पोलायकला पुलिस चौकी का प्रभार है। पर अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग करना कोई इनसे सीखे। महोदय रोजाना ही चेकिंग के नाम पर सड़क में कुर्सी लगाकर बैठ जाते हैं। और अवैध वसूली का उनका धंधा शुरू हो जाता है। वहीं जब उनकी काली करतूत का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो बहाना भी अजीबो गरीब ही सामने आया साहब ने कहा कि लोग चालान की राशि एक बार में दे नहीं पाते इसलिए कई लोगों से थोड़ी-थोड़ी राशि लेकर एक बड़ा चालान बना देते हैं। खैर इस वीडियों के सामने आने के बाद प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह देखना दिलचस्प होगा।