देवास में हरे भरे पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है। और यहाँ के प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। दरअसल देवास में इन दिनों सड़क बनाने का काम चल रहा है। जिसके चलते ठेकेदार बिना कुछ सोचे समझे हरे पेड़ों को काट रहे थे। और लकड़ी को ट्रकों के जरिए बाहर भेज रहे थे। पर इस बात की भनक न तो प्रशासन को थी और न ही वन विभाग को। बताया जा रहा है कि जहाँ पेड़ों की कटाई की जा रही है। वह जमीन बार्लेचर कंपनी के आधिपत्य में है। और कंपनी वहाँ सड़क बनाने की बात कह रही है। पर जब प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले में पूंछा गया तो उन्होंने कहा कि उनसे इस बात को लेकर कोई परमिशन नहीं ली गई है। और यह पेड़ों की कटाई अवैध है। जिसके बाद एसडीएम ने तहसीलदार को भेजकर मामले की जांच करने को कहा है। तहसीलदार मामले की जांच करने की बाद अपनी रिपोर्ट एसडीएम को देंगे। और दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।