दमोह में जबेरा और सिंगरामपुर के बीच एक तेज रफ्तार माल वाहक वाहन पेड़ से टकरा गया। इस वाहन में एक दंपत्ति सवार थे। जो कि जबलपुर से दमोह भूसा लेने के लिए जा रहे थे। पर तभी उनका वाहन तेज रफ्तार में नियंत्रण से बाहर हो गया और हादसे का शिकार हो गया। जिसके बाद वाहन में सवार युवक का पैर स्टेयरिंग में फंस गया। जिससे उसे बाहर निकालने में भी देरी हुई। हालांकि ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर उनका रेस्कयू किया गया।