खंडवा के ओंकारेश्वर में सरकारी जमीन को फर्जी तरीके से बेचने के मामले में गौरी शंकर आचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है… आपको बता दे की यह सरकारी जमीन 1990 में लाईब्रेरी हेतु संस्कृत पाठशाला को मध्यप्रदेश शासन ने लीज पर दिया गया था… जमीन का लीज अब खत्म ही होने वाला था…. लेकिन पाठशाला के आचार्य गौरी शंकर ने इस जमीन को ओंकारेश्वर के बड़े बर्तन व्यापारी के हाथों 22 लाख रुपयों में बेच दिया…. और पैसे लेकर फरार होने के चक्कर में था…. लेकिन समाजसेवी प्रदीप ठाकुर और दिपक गुप्ता ने इसकी शिकायत मांधाता,ओेंकारेश्वर थाने में कर दी…. जीसके बाद थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने जिले के अधिकारियों को सूचित किया… मामला धार्मिक होने के कारण जिले के कलेक्टर ने गुप्त टीम बना कर पूरी जानकारी सत्यापित करने के बाद…. मध्यप्रदेश से उत्तरप्रदेश भाग रहे गौरी शंकर को गणेश नगर से गिरफ्तार कर लिया…… गिरफ्तारी के समय आचार्य के पास से 21 लाख रूपये भी बरामद किये गये है..