सफाईकर्मी ने रखा तिरंगे का मान

गंजबासौदा में गणतंत्र दिवस के दिन ही तिरंगे का अपमान देखने को मिला….यहां के शासकीय प्राथमिक शाला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के शिक्षकों द्वारा झंडा वंदन तो किया लेकिन सूर्योदय के समय उसको उतारना भूल गए…..जबकि इस बार शासन ने आदेश दिया था कि झंडे को उतारने के लिए और फहराने के लिए एक अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी साथ ही इसका आदेश भी जारी किया गया था….लेकिन इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए यहां पर पूरी तरह से मनमानी की गई…..इसके बाद एक सफाईकर्मी महिला ने झंडे को देख बच्चों को ऊपर चढ़ाया और झंडा उतरवाकर अपने पास रख लिया….कुल मिलाकर मोटी,मोटी तनख्वाह लेने के बाद भी अपनी जिम्मेदारी से शिक्षकों ने मुंह मोड़ लिया…… तो वहीं एक सफाईकर्मी जिसने इतना बड़ा कदम उठाते हुए आज तिरंगे के सम्मान में तिरंगे के गौरव को बरकरार रखा….

(Visited 202 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT