सागर के शासकीय गर्ल्स कॉलेज में दो छात्राओं के बीच की मारपीट का मजा लेने के लिए मजमा लगा रहा। पता नहीं किस बात पर दो लड़कियां लड़ पड़ीं और बाकी मोबाइल पर वीडियो बनाने में जुट गईं। हालांकि कुछ लड़कियों ने लड़ाई छुड़वाने की कोशिश भी की लेकिन लड़ने वाली दोनों लड़कियों में गुस्सा इतना ज्यादा था कि वे नहीं मानीं और एक दूसरे के बाल पकड़कर जूझती रहीं। मौका मिलने पर थप्पड़ भी जड़े गए। दोनों को अलग करने के लिए मैडमें भी मैदान में उतरीं। हालांकि लड़ाई किस बात पर हुई और इसका अंजाम क्या हुआ इस बात को लेकर कालेज प्रबंधन कुछ भी नहीं कह रहा है।