खुरई के sdm विकास कुमार सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया है। sdm को अब मंत्रालय में अपर सचिव का पद दिया गया है। sdm के ट्रांसफर का कारण बनी है खुरई विधानसभा से 48 घँटे देरी से पहुँची evm मशीनें । ये ईवीएम मशीने रिजर्व मशीने थी जिनका उपयोग मतदान में महीं हुआ था पर इन मशीनों के 48 घंटे देरी से पहुँचने पर जमकर बवाल हुआ था और कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से मांग की थी कि मतगणना से पहले कलेक्टर को हटा दिया जाए जिसको लेकर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर को हटा दिया गया है।