सलमान खान को इंदौर से लड़ाएगी कांग्रेस?

भोपाल से करीना कपूर को चुनाव लड़ाने की मांग सामने आने के बाद अब मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर से सलमान खान को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग उठ रही है। कांग्रेस प्रदेश सचिव राकेश यादव की मानें तो सलमान के नाम पर कांग्रेस पार्टी में विचार चल रहा है। प्रदेश सचिव का तर्क है कि सलमान खान चुनाव लड़ेंगे तो इंदौर में युवाओं को फिल्म इंडस्ट्री का लाभ मिलेगा। दूसरा तर्क ये भी है कि सलमान खान की पैदाइश इंदौर की है और उन्होंने अपने बचपन का काफी समय इंदौर में बिताया है। सलमान अपने रिश्तेदारों से मिलने इंदौर आते रहते हैं और कई मौकों पर उन्होंने इंदौर के प्रति अपने लगाव का इजहार किया है। अब देखना है कि जिताऊ उम्मीदवारों की कमी से जूझ रहा कांग्रेस हाईकमान क्या सचमुच इन नेताओं की बात मानकर फिल्मी सितारों को उम्मीदवार बनाता है।

(Visited 180 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT