भिंड में एक्सीलेंस स्कूल के ऑडियोरियम के उद्घाटन के मौके पर सामान्य प्रशासन मंत्री को बुलाना जिला शिक्षा अधिकारी को भारी पड़ गया। मंत्री जी ने मंच पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी के सामने ही उनके विभाग की पोल खोलते हुए उन्हें जमकर लताड़ लगाई। गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि बीआरसी ओर बीएसी स्कूलों में पढ़ाने के बजाय नेतागिरी करते हैं। गोविंद सिंह ने अधिकारी को चेतावनी दी कि सुधार करो नहीं तो दूसरी जगह चले जाओ।