सनावद में कृषि मंत्री सचिन यादव ने इलाके के 10250 किसानो को लगभग सत्तर करोड़ रूपये के कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे। सम्मेलन की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक सचिन बिर्ला ने की। पूर्व सांसद ताराचंद पटेल,कुलदीप सिंह भाटिया नपा अध्यक्ष प्रीति अनिल राय विशेष अतिथि थे। इस दौरान बोलते हुए कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और पिछली भाजपा सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान कलेक्टर गोपालचंद डाड एसपी सुनील पांडेय सहित कांग्रेस के जनपद सदस्य सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।