सनावद में महेश्वर नापतोल विभाग के अधिकारी और इंदौर से आए इंजीनियर ने 30 टन वजनी तोलकांटे पर नापतोल कर मूल्यांकन किया। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि कांटे में कोई गड़बड़ी नहीं है। दरअसल शनिवार को किसानों ने कृषि उपज मंडी में कम तोल किये जाने की शिकायत को लेकर हंगामा किया था। जिसके बाद तहसीलदार रंजना पाटीदार ने तोल कांटे की जांच करवा कर किसानों की बात को सुना। और जांच अधिकारियों को बुलाकर किसानों को सामने जांच करवाई। जांच के बाद किसान संतुष्ट दिखाई दिए। और गलतफहमी दूर करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया।