सनावद के खेड़ीघाट में सोशल मीडिया का नया रूप सामने आया है। यहाँ कुछ लोगों ने सोशल मीडिया की मदद से एक जाने माने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। और उसको जीते जी निधन की श्रद्धाजलि भी दिलवा दी। दरअसल खंडवा के जाने माने व्यापारी अशोक अग्रवाल शनिवार शाम दादा दरबार अस्पताल में इलाज के लिए आए थे। इसी बीच उनके किसी परिचित ने वाट्सएप ग्रुप में उनकी मौत की खबर फैला दी।