महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सनावद में कई जगह प्रार्थना सभा का आयोजन कर बापू को श्रध्दांजलि दी गई। इस दौरान सभी लोगों ने मदिरापान नहीं करने की शपथ ली। जिसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी को याद करते हुए भजनों की प्रस्तुति दी। साथ ही कवि मदन राही ने राष्ट्र भक्ति से जुडी कविताएं सुनाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रार्थना सभा के अंत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश के वीर सेनानियों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कई स्थानीय नेता भी सभा में मौजूद रहे। वहीं भारत माता मंदिर पर भी विधायक सचिन बिरला और अन्य स्थानीय नेताओं ने मंदिर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। और बच्चों ने देशप्रेम से जुड़े सांस्कृतिक आयोजनों की प्रस्तुति दी।