भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश कार्यालय समिधा से सुरक्षा हटाने को लेकर बीजेपी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने सुरक्षा हटाए जाने को एक षड़यंत्र करार दिया है। भार्गव का कहना है कि प्रदेश में अभी भी सिमी के कार्यकर्ता सक्रिय हैं और कभी भी संघ के खिलाफ हो सकता है और अगर संघ के खिलाफ कोई घटना होती है तो ये माना जाएगा कि इसमें कांग्रेस पार्टी का हाथ है। भार्गव ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार संघ कार्यालय की सुरक्षा बहाल नहीं करती तो बीजेपी अपने स्तर पर उपाय करेगी। वहीं पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार की निंदा की है। शिवराज ने कहा है कि सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है और बगैर किसी कारण के सुरक्षा हटाया जाना एक दुर्भावनापूर्ण कार्य है।