राजनीति में व्यक्तिगत प्रतिद्वंदिता नहीं होती। ऐसा ही उदाहरण इंदौर में सामने आया जहां पर एक नंबर विधानसभा से जीतकर आने वाले कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला ने चुनाव में प्रतिद्वंद्वी रहे सुदर्शन गुप्ता से न केवल उनके घर जाकर मुलाकात की बल्कि उनकी मां का आशीर्वाद भी लिया। गौरतलब है कि इस विधानसभा चुनाव में संजय शुक्ला ने सुदर्शन गुप्ता को 20 हजार से भी ज्यादा वोटों से हराया है। चुनाव के दौरान सुदर्शन गुप्ता के संजय शुक्ला के पिता भाजपा नेता विष्णु शुक्ला बड़े भैया के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने की भी बात सामने आई थी। हालांकि अब सुदर्शन गुप्ता ने भी सारे गिले शिकले भुलाकर साथ में काम करने की बात कही है।