संसद में छा गए लद्दाख के बीजेपी सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल

भारतीय संसद में मंगलवार को लद्दाख के भारतीय जनता पार्टी के सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने जोरदार भाषण देकर सभी को तालियां पीटने पर मजबूर कर दिया। बेहतरीन हिंदी में भाषण देते हुए जामयांग ने विपक्षी सांसदों की बोलती बंद कर दी। जामयांग शेरिंग का भाषण ऐसा रहा कि गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पूरे सदन ने उनके भाषण का मेजें थपथपाकर स्वागत किया। जामयांग शेरिंग ने धारा 370 लागू करने को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गलती करार दिया। शेरिंग ने कहा कि धारा 370 एक गलती थी जिसको अब सुधारा जा रहा है। जामयांग शेरिंग ने लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने का स्वागत किया और कहा कि ये वो फैसला है जिसके लिए पिछले 70 सालों से लद्दाख के लोग संघर्ष कर रहे थे। जामयांग शेरिंग ने अपने एक एक तर्क से विपक्षी कांग्रेस के लोगों और कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को जमकर धोया। जामयांग का भाषण इतना प्रभावी रहा कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने उनका भाषण ट्वीट करके लिखा है कि इसे सबको सुनना चाहिए। आप भी सुनिए जामयांग का जोशीला भाषण

(Visited 47 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT