मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान इन दिनों पार्टी के सदस्यता अभियान में बिजी हैं। शिवराज को बीजेपी के सदस्यता अभियान का प्रमुख बनाया गया है। इसी सिलसिले में शिवराज पूरे देश का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को शिवराज उत्तराखंड में थे वहीं गुरूवार को वे महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके के दौरे पर रहेंगे। नागपुर में शिवराज सिंह चौहान एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे वहीं शाम को गोंदिया में सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बता दें कि महाराष्ट्र के गोंदिया में शिवराज सिंह चौहान की ससुराल है। शिवराज की पत्नी साधना सिंह गोंदिया की हैं और अभी भी उनके परिवार के लोग वहीं रहते हैं।