सतना जिले के अमरपाटन मे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहाँ दो बसें अलग-अलग हादसे का शिकार हो गई। दोनो हादसों में लगभग तीन दर्जन लोग घायल हुये है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन मे इलाज के लिये भेजा गया है। पहले हादसे में अमरपाटन के सतना चौराहे पर शुक्ला ट्रेवल्स की बस तेज रफ्तार से बिजली के पोल से टकरा कर पलट गई। इस दुर्घटना मे दो राहगीर भी घायल हुए हैं। जबकि दूसरे हादसे में अमरपाटन के मझगवां के पास गरीब रथ बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान बस में 70 यात्री सवार थे। जिसमें से लगभग 2 दर्जन यात्री घायल हुए हैं। और आठ यात्रियों का हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अमरपाटन पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जाँच पड़ताल मे जुट गई है।