प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही लगातार सतना में अपराध बढ़ता जा रहा है। और सतना प्रदेश की अपराध की राजधानी बन गया है। ताजा मामले में शहर के रीवा रोड में स्थित हीरा टेलिकॉम नाम की दुकान पर एक नकाबपोश बदमाश ने पहले 5 लाख के गुंडा टैक्स की मांग को लेकर दुकानदार को चिट्ठी पकड़ाई और फिर जाते जाते कट्टे से फायर किया। नकाबपोश यूवक की खुलेआम दबंगई CCTV फुटेज मे कैद हो गई है। शहर के बीचोबीच हुई इस घटना ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस के अधिकारी मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।