सतना सिविल लाइन इलाके के “की एंड का” रेस्टोरेंट् में देर रात हथियारबंद बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया और होटल के मालिक और नौकरों को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाश एनएसयूआई कार्यकर्ता थे। और रात में खाना पैक कराने की बात को लेकर इनका होटल मालिक से विवाद हो गया। जिसके बाद इन गुंडों ने मारपीट शुरू कर दी। और होटल का सामान भी तोड़ दिया। जिसके बाद मौके पर आई पुलिस ने भी उलटा होटल मालिक को ही पीटना शुरू कर दिया। पर cctv फुटेज और मीडिया के दखल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कह रही है।