सतना रेलवे स्टेशन रोड में शुक्रवार के दिन अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई। जिसके तहत अतिक्रमण प्रभारी की अगुआई में नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों का सामान जप्त कर लिया। इस दौरान नगर नगम की टीम और दुकानदारों के बीच छुटपुट झड़प और नोकझोक भी हुई। पर नगर निगम की टीम ने दुकानदारों को समझाईश देते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि अरसे से सड़क किनारे अपने और अपने परिवार का पेट पाल रहे फुटपाथ दुकानदारों को, बिना विस्थापित किए उनका समान जप्त कर हटाना न तो मानवीय है और न ही कानूनी रूप उचित है, लेकिन शासन प्रशासन के हुक्मरान सड़क में उतरकर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे है। वहीं सतना नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि कई बार इन दुकानदारों को पहले भी समझाईश दी गई थी। पर दुकानदारों पर समझाइस का कोई असर नहीं हुआ। जिसके बाद प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।