सतना पुलिस ने पकड़ी फर्जी तेल कंपनी

सतना में मंगलवार को पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान नकली तेल से भरा वाहन पकड़ा था जिसके संदिग्ध होने पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी.. पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि यह मामला नकली तेल बनाने का है..जिसके बाद पुलिस ने खाद्य औषधि एवं नापतौल क्वालिटी कंट्रोल विभाग को बुलाया था जिसमे पता चला की महालक्ष्मी ऑयल मिल कई सालो से नकली तेल बनाकर बेच रही है। साथ ही कंपनी के पास के फर्जी लाइसेंस भी मिलने की सूचना मिली है…जब पुलिस ने मिल पर छापा मारा तो वहां पुलिस को कई खाली तेल के डब्बे और लेबल मिले…..वही दूसरी ओर पुलिस को हर जगह गंदगी भी देखने को मिली। सूतरो की माने तो कंपनी पूरी तरह से गैक़ानूनी तरीके चलाई जा रही थी। इस कंपनी के पकड़ाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए जा रहे है कि शहर के बीच इतने सालो से यह अवैध करोबार चल रहा था और पुलिस को खबर तक नहीं थी अगर पुलिस को तेल से भरा ड्रम ना हाथ लगता तो मामला कभी खुलता ही नहीं। जब मिडीया ने मिल के मालिक से बात करने की कोशिश की तो वह भागता हुआ नज़र आया…. खाद्य औषधी विभाग एवं पुलिस फिलहाल मामले कि जांच की बात कहकर ज्यादा कुछ बोलने से बचती नज़र आ रही है।

(Visited 87 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT