उज्जैन के मोहन नगर में पारस जैन के भाई विमल जैन और प्रकाश तालरेरा के अनाज गोदाम में सरकारी गेहूं होने की शिकायत पर अतिरिक्त तहसीलदार आदर्श शर्मा ने औचक निरीक्षण किया जिसके बाद व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पारस जैन ने आरोप लगाया कि आदर्श शर्मा एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। जैन ने हंगामे के बाद थाना चिमनगंज मंडी की पुलिस के अलावा आला अधिकारी भी मौके पर बुला लिया। मामले की गंभीरता देखते हुए एसडीएम और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी थाने पर पहुंच गए। हालांकि देर रात तक इस पूरे मामले में किसी भी तरह की है एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी थी। पारस जैन ने कलेक्टर शशांक मिश्रा से पूरे मामले की शिकायत की है जिस पर कलेक्टर ने जांच का आश्वासन दिया है।