मध्यप्रदेश के CS की नियुक्ति के खिलाफ SC में याचिका दायर की गई है और इसके चलते CS एस आर मोहंती पर हटाए जाने की तलवार लटक रही है। दरअसल दिग्विजय सिंह के शासनकाल में मोहंती पर MPSRDC में घोटाले का आरोप लगा था और यह मामला EOW, विभागीय जांच, सुप्रीम कोर्ट और सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल यानी कैट में भी गया था। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में वकील मनोहर दलाल ने इन्हीं बिंदुओं को उठाया गया है और मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी एसआर मोहंती को हटाने की मांग तो की ही है, उन पर विभागीय जांच जारी रखने की भी मांग की है। वहीं अब इस मामले में भाजपा ने प्रदेश सरकार और सीएम कमलनाथ को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा ने सीएम से एससी में दायर याचिका के आधार पर सीएस की नियुक्ति को लेकर जवाब मांगा है।