कुछ दिनों पहले ही सिंधिया का प्रदेश दौरा हुआ था और प्रदेश में सिंधिया की लंच, डिनर पॉलिटिक्स भी खूब चर्चाओं में थी… एक बार फिर सिंधिया महाराज अपने शहर ग्वालियर पहुंचे हैं… और दो दिनों में प्रदेश में फिर राजनीतिक तूफान की शुरूआत हो चुकी है… एक तरफ सिंधिया अपने शागिर्द तुलसी सिलावट के आह्वान पर शुद्ध के लिए युद्ध रैली में शिरकत करेंगे… प्रदेश में केन्द्र से बकाया भुगतान ना मिलने के चलते केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधा… दिल्ली चुनाव में नेताओं के बिगड़े बोल पर सिंधिया ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीति में भाषा का स्तर होना चाहिए… अब देखना होगा कि महल सरकार प्रदेश में बनी कांग्रेस सरकार में अपना कितना हस्तक्षेप कर पाती है….न्यूजलाइव के लिए ग्वालियर से अमित श्रीवास्तव की रिपोर्ट