सीएम कमलनाथ से मिलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के तेवर देखिए.
क्या सिंधिया के बर्ताव में रूखापन आपको भी नजर आया. नहीं तो एक बार फिर देखिए. मीटिंग के बाद सभी लोग एक साथ बाहर निकले. सिंधिया ने सीएम को नमस्कार किया और बिना रूके पलट गए. चेहरे की सख्ती तो यही बयां कर रही थी कि बात कुछ बनी नहीं.
एम्बियेंस
कयास भी यही थे कि सिंधियाजी, सीएम से पीसीसी चीफ के सिलसिले में मिलने गए हैं. तो क्या सीएम के दरबार में भी नहीं बनी सिंधिया की बात. न्यूज लाइव एमपी डेस्क.