#mp
#congress
#shivrajsingh
#scindiarecording
#viral
#politics
#Mppolitics
मध्यप्रदेश कांग्रेस में पहली बार वो काम हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुए. कांग्रेस नेताओं ने पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ मोर्चा खोला है. जब से सिंधिया की आवाज में टिकट के बदले कथितरूप में लाखों रूपये लेने वाला वीडियो वायरल हुआ है. कांग्रेस तेजी से एक्टिव हुई है. कांग्रेस में ग्वालियर चंबल का मीडिया का प्रभार संभालने वाले केके मिश्रा और जिले के कुछ अन्य नेता सिंधिया के खिलाफ एडीजी तक पहुंच गए. और शिकायत दर्ज करने की मांग की साथ ही एस आईटी गठित करने की मांगी भी की. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक मामला बेहद संगीन है और उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन ये सब मांग करने से पहले कांग्रेस नेता ये भूल गए कि निशाना भले ही सिंधिया पर है पर दाग कांग्रेस पर ही लग रहे हैं. क्योंकि ये कथित ऑडियो उसी वक्त का है जब सिंधिया कांग्रेस के नेता थे और खासा दमखम भी रखते थे. ऐसे में अगर सिंधिया पर कार्रवाई हुई तो ऐसी कई गिरहें खुलती चले जाएंगी जो कांग्रेस को ही कमजोर करेंगी.